पीड़ित रहवासियों के आंसुओं के सौदागर हैं स्थानीय नेता
भाईन्दर = तेज बरसात से गिरी इमारत के लोग प्रशासन से न्याय की आस मे बैठे है परन्तु इनके साथ न्याय नही अन्याय हो रहा है। गत मंगलवार को तेज बरसात से भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड शिवसेना गल्ली स्थित महेश नगर नंबर 2 इमारत का हिस्सा गिर गया था इसके बाद मनपा आयुक्त ने वहा फंसे लोगो को निकाल कर सराहनीय कार्य किया था। इस हादसे के बाद यहा पर सभी दलो के नेताओ ने आकर लोगो को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया है । यह लोग अभी भी न्याय के लिये भट़क रहे है परन्तु इनकी सुध लेने वाला कोई नही है। इस इमारत मे अधिकास लोग भाड़े पर रहते थे। मनपा द्वारा जब इस इमारत को तोडा गया था तो इनको वहा से किमती सामान के अलावा अन्य कोई भी सामान नही निकालने दिया गया था अब इस मलबे को सोसायटी द्वारा बेचने का आरोप सोसायटी के लोग लगा रहे है। इनका कहना है की जब यह सामान हमारा है तो सोसायटी को क्या हक है इसको बेचने का । जब सोसायटी के कुछ लोग यहा पर अपना सामान लेने पहुचे तो कुछ लोगो ने उनसे कहा की यह मलबा हमने खरीदा है आप यहा से सामान नही ले सकते हो। यहा के लोगो ने आरोप लगाया की यहा की महापौर व विधायक गीता जैन भी इस हादसे के बाद आकर आश्वासन देकर गई थी परन्तु इसके बाद हमारा हाल जानने कोई भी नही आया है।