हंसमुख गहलोत की पहल से लोगो को राहत
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर मे आये तेज तुफान व बरसात के बाद लोगो को काफी नुकसान हुआ था। इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुये उप महापौर हंसमुख गहलोत ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को एक निवेदन पत्र देकर हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक की दुकानो को खोलने की मांग की थी। हंसमुख गहलोत की मांग को आयुक्त द्वारा मान्य करते हुये हार्डवेयर , इलेक्ट्रिक की दुकानो के अलावा बरसात से संबधीत तालपत्री , प्लास्टिक व छतरीयो की दुकानो को भी खोलने की अनुमती दि गई है । यह दुकाने सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 से 11 बजे तक खुल्ली रहेगी वही शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा। हंसमुख गहलोत द्वारा इसके पहले अपनी निधी प्लाज्मा खरीद ने के लिये भी देने का पत्र आयुक्त को दिया गया था। हंसमुख गहलोत द्वारा इस कोरोना काल मे जनता के लिये किये जा रहे यह कार्य काफी सराहनीय है। यहा के लोग इसकी काफी सराहना भी कर रहे है।