Breaking News

तेज बरसात से तबाह हुये कई परिवार

तेज बरसात से तबाह हुये कई परिवार

भाईन्दर = तेज तुफानी बरसात के वजह से भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड़ स्थित इमारत का हिस्सा मंगलवार को गिर गया था। मनपा द्वारा  उस इमारत को खाली करवा कर तुरन्त गिराने का काम शुरू कर दिया गया। इस इमारत मे मध्यमवर्गीय परिवार रहते थे। इन लोगो को वैकल्पिक तौर पर  भाईन्दर सेकेडरी स्कूल मे ठहराया जाने वाला था परन्तु वहा पर इतनी गंदगी थी की आदमी तो क्या वहा जानवर भी नही रह सकते।यहा इतनी अव्यवस्था होने के कारण लोगो ने अपने अपने हिसाब से अपने रहने की व्यवस्था कर ली। वही लोगो ने आरोप लगाया की हमे बिना सुचना दिये इमारत तोड़ दि गई । हादसे के वक्त विधायक, महापौर, नगरसेवकों  ने आकर दिलासा दिया था परन्तु इसके विपरीत यह इमारत लोगो के सामान सहित तोड़ दि गई। इस इमारत के लोगो ने बताया की हादसे के बाद सुबह विधायक गीता जैन वहा पर आकर लोगो को कहा की आपका सामान इमारत से निकालने दिया जायेगा परन्तु हमको न बताते हुये हमारी इमारत को तोड़ दिया गया । इस इमारत के तोड़ने से हम लोगो का काफी नुकसान हुआ है। इसके पहले भी इसके बगल की ही इमारत महेश नगर 1 भी गिर गई थी जो आज तक नही बन पाई है। यह इमारते जहा पर बनी है वह जगह सीआरझेड मे आती है इस कारण वहा इमारत वापस नही बन पा रही है। चुनाव के पहले नेता लोग इन मुद्दो पर आश्वासन देकर लोगो के वोट लेते है परन्तु चुनाव के बाद यह अपने किये हुये वादे भुल जाते है। यह क्रम हर चुनाव से चल रहा है परन्तु जमीनी सच्चाई कुछ और ही होती है। जनता सिर्फ चुनाव मे ईस्तेमाल की चीज बन गई है । इस मुद्दे पर अगर सभी दलो के नेता एक होकर काम करे तो इसका हल निकल सकता है । नही तो ऐसे ही हर बरसात के वक्त महेश नगर जैसी कई इमारतो मे ऐसे हादसे होते रहेगे और मासुम जनता यु ही तबाह होते रहेगी। इस हादसे के बाद उस प्रभाग के नगरसेवक रवि व्यास ने आयुक्त को पत्र देकर इनको एमएमआरडीये द्वारा रेंटल हाउसिंग स्कीम में  बनाये गये मकानो मे वैकल्पिक तौर पर रहने देने की मांग की है। हालाकी इसके लिये कानुनी प्रकिया पुरी करने मे आयुक्त को समय लग सकता है।


Most Popular News of this Week