वैक्सीन के लिए दी अपनी निधि
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर मे वैक्सीन की कमी को देखते हुये नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटील ने अपनी 30 लाख की निधि मनपा को दि है। भाजपा नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटील ने अपनी नगरसेवक निधि व प्रभाग निधि को मिला कर 30 लाख रूपये मनपा को वैक्सीन खरीदने के लिये देने का पत्र मनपा आयुक्त दिलीप ढोले व महापौर ज्योत्सना हसनाले को दिया है। ध्रुवकिशोर पाटील ने बताया की हमारे शहर मे वैक्सीन की कमी के कारण कई बार वैक्सीनेसन का काम बंद करना पड़ा रहा है इसलिये यह निधि वैक्सीन खरीदने के लिये दि जा रही है।