ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मनपा के पंडित भिमसेन जोशी अस्पताल मे बने ऑक्सीजन प्लांट का उदधाटन पालक मंत्री एकनाथ शिदे के हाथो किया गया। इस प्लाट की क्षमता प्रतिदिन लगभग 12 लाख 25 हजार लीटर ऑक्सीजन के उत्पादन की है। इस प्लांट से मिरा भाईन्दर मे प्रतिदिन 175 जंबो सिलेडंर भरा जा सकता है। मिरा भाईन्दर के अस्पतालो मे 250 से ज्यादा बेड ऑक्सीजन , आईसीयु और वेटिलेटर वाले है जिनको प्रतिदिन ऑक्सीजन की जरूरत पडती है। इस प्लांट से इस समस्या का समाधान हो जायेगा। तीसरी लहर को देखते हुये जल्द ही एक प्लांट अप्पा साहेब धमाधिकारी जंबो कोविड सेंटर मे भी लगाया जाएगा जहा प्रतिदिन 14 लाख टन उत्पादन होगा। इस उद्घाटन पर सांसद राजन विचारे , विधायक गीता जैन , महापौर ज्योत्सना हसनाले व मनपा आयुक्त दिलीप ढोले मौजुद थे।