Breaking News

तुफानी बरसात से गिरा ईमारत का हिस्सा

तुफानी बरसात से गिरा ईमारत का हिस्सा

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मे आये तुफानी बरसात मे भाईन्दर की एक ईमारत का हिस्सा गिर गया। मंगलवार सुबह भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड़ स्थित शिवसेना गल्ली नाके की बिल्डिग महेश नगर नंबर 2 का हिस्सा गिर गया । यह इमारत काफी पुरानी है। हादसे मे किसी को कोई हानी नही हुई है। हादसे के बाद स्थानीय जनता व प्रशासन के सहयोग से फंसे हुये लोगो को वहा से निकाला गया। मनपा आयुक्त व स्थानीय नगरसेवक रवि व्यास व समाजसेवक सतीस भुपतानी सहयोग कार्य मे अपना योगदान दे रहे थे। धटना की जानकारी मिलते ही मनपा आयुक्त दिलीप ढोले हादसे की जगह पर आये और बचाव कार्य का जायजा लेकर प्रशासन को दिशा निर्देश दिया। इस इमारत के लोगो को तत्काल भाईन्दर ( पश्चिम ) की भाईन्दर सेकेडरी स्कूल मे रखा गया है। मिरा भाईन्दर शहर मे कई बिल्डिगे काफी पुरानी हो चुकी है और काफी जर्जर अवस्था मे है। परन्तु सीआरझेड के कारण इन ईमारतो का पुन निर्माण नही हो पा रहा है। इसी ईमारत के बगल की महेश नगर 1  को गिरे हुये काफी वर्ष हो चुके है परन्तु अभी तक इस ईमारत का निर्माण सीआरझेड के कारण नही हो पाया है। यहा के अधिकाश लोग मध्यमवर्गीय होने के कारण वह अपनी जान की परवाह न करते हुये भी ऐसी ईमारतो मे मजबुरी मे रहने को मजबुर है। यहा के नेता भी इस गंभीर समस्या के प्रती उदासीन बने हुये है। अगर इन सीआरझेड  बांधीत ईमारतो का समाधान निकल जाये तो यहा के मजबुर लोगो को उनके मेहनत का बनाया हुआ मकान फिर से बन कर मिल सकता है। यहा के लोगो ने आरोप लगाते हुये कहा की सीआरझेड मे जब धार्मिक स्थल बन सकते है तो फिर ईमारत क्यु नही बन सकती यहा के नेता वोट के लिये इन  धार्मिक जगह को बनने दे रहे है परन्तु हमारे लिये कुछ नही कर रहे है। शहर मे यह तावते तुफान के अंदर ही पहला मामला सामने आ गया है अभी तो मानसुन का आगमन बाकी है आप सोच सकते है मानसुन मे ऐसे कई मामले सामने आ सकते है और लोगो की जान माल की भी हानी हो सकती है ।


Most Popular News of this Week