वैक्सिनेसन केंद्र पर नगरसेवको की भीड़
भाईन्दर = हमारे शहर मे वैक्सिन की कमी से लोग परेशान है वही नगरसेवको पर अपने परिचित लोगो को वैक्सिन दिलाने के आरोप लग रहे है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला भाईन्दर ( पश्चिम ) के विनायक नगर रोड स्थित वैक्सिनेसन केंद्र पर देखने मिला । इस केंद्र पर नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटील व रीटा शाह अपने समर्थक लोगो के साथ मौजुद थे इस केंद्र पर काफी भीड़ थी कुछ लोगो ने इन पर अपने परिचित लोगो को बिना लाईन लगाये वैक्सिन दिलाने का आरोप लगाया और वहा पर हंगामा होने लगा । इस मामले की जानकारी जब पुलिस निरिक्षक मुंकुदराव पाटील को हुई तो यह यहा पर पहुचे और यहा से ध्रुवकिशोर पाटील , रीटा शाह व इनके समर्थको को यहा से हटा कर मामला शांत कराया ।