कोरोना की तीसरी लहर पर रोक की तैयारी
मनपा आयुक्त का सराहनीय कार्य।
भाईन्दर = देश मे कोरोना की तीसरी लहर आने व उसमे बच्चो को सबसे ज्यादा संक्रमीत होने को चेतावनी के बाद मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की अध्यक्षता मे एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसमे शहर के निजी डॉक्टरों के अलावा मनपा के डॉक्टरों और अधिकारीयों की नियुक्ती की गई है। इस टीम मे डॉक्टर अंकित गुप्ता , डॉक्टर राजीव अग्रवाल , डॉक्टर सम्राट मेहता , डॉक्टर भरत कणसे , डॉक्टर उमेश सिंह का समावेश है। मनपा के उपायुक्त संभाजी वाघमारे , मुख्य आरोग्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद पडवल , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश जाधव , नोडल अधिकारी सचिन बच्छाव को भी इस टास्क फोर्स मे शामील किया गया है। भाईन्दर ( पच्छिम ) के भारतरत्न स्व पंडित भीमसेन जोशी ( टेम्बा ) अस्पताल मे 50 बेड की पूर्ण एक मंजिल बालरोगियों के लिये आरक्षित की गई है जिसमे सभी सुविधा होगी । इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मिरारोड के अप्पा साहेब धमाधिकारी कोविड सेंटर मे भी 100 बेड का उपचार केंद्र शुरू किया जायेगा। इसके अलावा इस टास्क फ़ोर्स की सलाह के हिसाब से मनपा उपचार हेतु अत्यावश्यक सामग्री , दवाइयां आदी खरीदेगी। वही आगामी 15 दिनो मे मनपा , आईएमए के सदस्य निजी डॉक्टरों , नर्स व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी। मनपा व्दारा तीसरी लहर मे बच्चो के बचाव की अभी से तैयारी पर यहा की जनता मनपा आयुक्त व अधिकारीयों की सराहना कर रही है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने जब आयुक्त का पद सभाला था तब यहा के कई लोगो ने इनकी आलोचना की थी परन्तु इनके द्वारा इसका कोई भी जवाब नही दिया गया वह शहर मे बढ़ रहे कोरोना के मामले को अपने काम करने के तरीको से कम करके दिखाया। आज हमारे शहर मे कोरोना के केस काफी कम हो रहे है वही लोगो के ठीक होने का आंकडा भी काफी अच्छा है। आयुक्त दिलीप ढोले व उनकी टीम के काम करने के तरीके की राज्य मे भी तारीफ हो रही है। हालाकी मनपा आयुक्त को यहा के अन्य डॉक्टरों और विषेशज्ञ लोगो को इस टीम मे शामील करना चाहिये ताकी हम इस लहर को पूर्ण रूप से रोक सके।
"कोरोना की दुसरी लहर अब नियंत्रण मे आ गई है।हम लॉक डाउन व कोविड नियमो का पालन करवा रहे है। शहर मे कोरोना की जांच मे तेजी लाना , संक्रमीत मरीजो का अच्छा इलाज व वैक्सिनेसन के कारण हम मरीजो की संख्या कम कर पाये है। यहा के लोग भी सरकारी नियमो का पालन करके हमे सहयोग कर रहे है। इस मामले मे हम किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरत सकते। संभावित तीसरी लहर को देखते हुये उसकी रोकथाम के लिये अभी से काम शुरू कर दिया गया है। इस लहर मे 18 वष॔ से कम के बच्चो पर प्रभाव पड़ने पर चिंता जताई जा रही है इसके लिए हमने एक टास्क फोर्स का गठन किया है जिसमे निजी डाँक्टरो और मनपा के अधिकारीयो के सुझाव पर काम करके हम बच्चो की रक्षा करेगे। यह हमारी जिम्मेदारी है। हम इस लहर से शहरवासीयों की सुरक्षा करने के लिये अभी से तैयारी कर रहे है "