Breaking News

शिवसेना गल्ली नाके पर पोलिस का सराहनीय कार्य

शिवसेना गल्ली नाके पर पोलिस का सराहनीय कार्य

भाईन्दर = भाईन्दर ( पश्चिम ) स्थित शिवसेना गल्ली नाके पर लॉक डाउन  के कारण पोलिस वाले तैनात है। यह लोग यहा से अकारण गुजरने वाले लोगो पर कुछ कडाई कर के यहा की व्यवस्था बना कर रख रहे है।  यहा से गुजरने वाले लोगो को कोरोना की जांच करने के लिए  भी  यह लोग उनको प्रेरित कर रहे है जो यहा पर ही हो रही है। लोगो की तुरन्त जांच होने से इनको  इस कोरोना बिमारी की जानकारी मिल रही है और लोग इसका तुरन्त इलाज करवा रहे है। यहा अधिकारीयो की मौजुदगी वह समाजसेवको के सहयोग से बहुत ही अच्छा काम किया जा रही है।  मनपा आयुक्त व पुलिस अधिकारीयो के सहयोग से यहा काफी अच्छा काम हो रहा है जिससे यहा बेवजह फिरने वालो पर काफी रोक लगी है। यहा की जनता इस काम के लिए पुलिस विभाग व मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की तारीफ कर रही है। वही लॉक डाउन  का नियम तोडने वालो पर भी कार्यवाही  की जा रही है। यहा पर मुख्य रूप से पुलिसकर्मी  दामोदर पवार मेजर के नेतृत्व मे समाजसेवको की टीम पुलिस प्रशासन व मनपा के काम मे सहयोग कर रहे है।


Most Popular News of this Week