Breaking News

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान

विद्यार्थियों की हर संभव मदद के लिए हम प्रतिबद्ध: मुस्तफा वनारा

भायंदर। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में उप शहर प्रमुख मुस्तफा (सिफन) वनारा एवं दिलीप सावंत की अध्यक्षता में शनिवार को मीरारोड पूर्व के प्रभाग क्रमांक 19 में पार्टी की नुपुर नगर शाखा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  कुल 41 मेधावी मेघावी विद्यार्थियों को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मुस्तफा सिफन (वनारा) ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने से मनोबल तो बढ़ता ही है, साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, लिहाजा आप सभी बगैर किसी तनाव के अपनी रूचि के अनुसार आगे की पढ़ाई पूरे लगन से करें, ताकि परिवार, समाज और देश आप पर गर्व कर सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा और परेशानी से न जूझना पड़े, इसके लिए जरूरत पड़ने पर वे हरसंभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पुरस्कार स्वीकार करने के बाद सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में प्रबल आत्मविश्वास दिखा, और उन्होंने इसके लिए न सिर्फ मुस्तफा (सिफन) वनारा, अपितु विधायक प्रताप सरनाईक और समूची शिवसेना का शुक्रिया अदा किया। उप शहर प्रमुख दिलीप सावंत ने भी सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिवसेना के विभाग प्रमुख सचिन घाग, उप विभाग प्रमुख सुधीर वानखेड़े, शमसुद्दीन अंसारी, शाखा प्रमुख कैलाश वर्मा, उप विभाग प्रमुख (मायनारिटी) रईस शेख, आसिफ खान, महिला उप शहर संगठक संगीता फाटक, विभाग संगठक जीनत जैसवार, कहकशां शेख सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Most Popular News of this Week