Breaking News

समूह विवाह कार्यक्रम के लिए जन जागरूक अभियान

समूह विवाह कार्यक्रम के लिए जन जागरूक अभियान

घर - घर जाकर कर रहे हैं नागरिको को जागरूक

23 फरवरी 2023 को समूह विवाह कार्यक्रम आयोजित

मीरा भायंदर।  भारतीय सामाजिक व्यवस्था में विवाह समारोह पर लाखो रूपये खर्च हो जाते हैं। इस विवाह समारोह में मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक कमर टूट जाती है। समाज के इसी परंपरा से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए माछी मिटना पटेल समाज ट्रस्ट द्वारा 23 फरवरी 2023 को समूह विवाह कार्यक्रम रखा गया हैं इस योजना में भाग लेने के लिए 30 दिसंबर 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं और इस समूह विवाह कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए समाज के नवयुवा से लेकर बुजुर्ग तक सहयोग दे रहे हैं जिसमे समूह विवाह कार्यक्रम के बारे में जानकारी और समूह विवाह कार्यक्रम कैसे होगा इस बात को लेकर घर - घर जाकर पत्र बाटकर जन जागरूक कर रहे हैं इस समूह विवाह कार्यक्रम सफल करने के लिए विष्णु माछी, त्रिभुवन माछी, भावेश माछी, बाबू पठान, हेमंत माछी, गिरधारी माछी, अजय माछी, विनायक माछी, नरेंद्र माछी, परशु माछी, नरेश माछी, जयेश माछी, जयेश पटेल , उमेश माछी , कमलेश माछी, हिमेश माछी , महावीर माछी , योगेश माछी, राजेश माछी, विजय माछी, फकीरा माछी, नारायणदास माछी, राहुल स्वामीनारायण व अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष का कहना हैं की इस समूह विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने से समाज के मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेंगी और समाज में एकता बनी रहेगी। 


Most Popular News of this Week