Breaking News

घरों में नौकरानी बनकर 100 घरों में चोरी कर चुकी महिला गिरफ्तार

घरों में नौकरानी बनकर 100 घरों में चोरी कर चुकी महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद। यूपी पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर को पकड़ा है, जिसने अब तक 100 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि इस महिला ने चोरी के धन से दिल्ली में अपना एक घर बना लिया. पुलिस ने बताया कि यह महिला घरेलू सहायिका बताकर नौकरी पाने के बाद अपने नियोक्ताओं को निशाना बनाती थी. वह उनके घर से सोने के गहने चुराया करती थी और उसने करीब 100 घरों में चोरी की. उसके खिलाफ केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में 26 मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में लोगों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि जब उसे किसी दूसरे शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाना होता था, तो वह विमान से सफर करती थी। काजल के खिलाफ गाजियाबाद में उसके नियोक्ता विपुल गोयल के घर से 10 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण की कथित चोरी का हाल में मामला दर्ज किया गया. इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि काजल को आम्रपाली विलेज सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया और चोरी किए गए तीन लाख रुपये के सोने के गहने उसके पास से बरामद किए गए. काजल की आयु तीस साल से अधिक है। 

पुलिस के अनुसार, काजल ने यह भी स्वीकार किया कि उसने कम से कम 100 घरों में चोरी की है और एनसीआर जिलों में उसके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं. उसने कहा कि वह अन्य शहरों में चोरी करने के लिए विमान से सफर किया करती थी



Most Popular News of this Week