राजा भैया की पार्टी ने ११ उम्मीदवारों का किया ऐलान

राजा भैया की पार्टी ने ११ उम्मीदवारों का किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने यहां से अपने भाग्य आजमाइश करने को लेकर जमीन बनाते नजर आ रहे हैं। इसी तरह आज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की तरफ ११ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। इन सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा ने बुधवार ५ जनवरी को लखनऊ में किया।
गौरतलब हो कि खुद राजा भैया परंपरागत सीट और अपने गढ़ कुंडा से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे। दूसरी तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज से विनोद सरोज को टिकट दिया गया है, तो सोराव से डॉ. सुधार राय, फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल से चुनावी मैदान में उतारा गया है। दूसरी तरफ जालौन के उरई से विजय चौधरी अहिरवार पर भरोसा जताया गया है, तो गोंडा के गौरा से डॉ. श्याम नारायण वर्मा को टिकट मिला है। बहराइच के कैसरगंज से राजा भैया की पार्टी ने मो. हजरत अंसारी को टिकट दिया है। जालौन के माधौगढ़ से बृजेश सिंह राजावत को टिकट मिला है। बदायूं के बिल्सी से शैलेंद्र मिश्र, रॉबर्टगंज से वीरेंद्र मौर्य और एटा के जलेसरगंज से धीरज धोबी को टिकट मिला है।



Most Popular News of this Week