Breaking News

शराब पीने से ६ लोगों की मौत, दो दर्जन की हालत गंभीर

शराब पीने से ६ लोगों की मौत, दो दर्जन की हालत गंभीर

लखनऊ। अपने रिश्तेदार के यहां शामिल होने आए कुछ लोगों को जी का जंजाल साबित हुआ। दरअसल उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शराब पीने से अलग-अलग गांव के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत खराब बताई जा रही हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दर्दविदारक  मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है, जहां बीते सोमवार को गांव के ही रामधनी के यहां पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। यहां पर कुछ लोगों ने शराब पी, जिसे सरकारी ठेके से खरीदा गया था, जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। घटना की खबर लगते ही मंडलायुक्त लखनऊ, आईजी रेंज लखनऊ, समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, वहीं शराब का ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह परिवार के साथ फरार हो गया।

गौरतलब हो कि पहाड़पुर गांव के रहने वाले रामधनी के यहां बीते सोमवार को पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें रिश्तेदार सहित अन्य लोग शामिल होने आए थे। इनमें से कुछ लोगों ने गांव के पास ही स्थित सरकारी शराब के ठेके से शराब ली और उसका सेवन किया।  मंगलवार दोपहर से लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई और शाम होते होते तीन मौतें हो गईं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और उस ठेके से शराब लेने वाले व कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को चिन्हित किया और एहतियातन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई।

ठेकेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Most Popular News of this Week