Breaking News

यूपी चुनावः योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा

यूपी चुनावः योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पडरौना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इससे राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने का इशारा कर दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि ४० साल के अपने राजनीतिक कैरियर में वह मौसम भाप लेते हैं। बताया जा रहा है कि सपा का दामन थाम सकते हैं और दर्जन भर के विधायकों को भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य।
गौरतलब हो कि सपा में दूसरे दलों के नेताओं से टूटकर आने वालों का तांता लग गया है। तमाम दलों के नेता टिकट के आश्वासन पर अखिलेश यादव का दरवाजा खटखटा रहे हैं। जैसा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी से बीजेपी में आए थे। मंत्री होने के बावजूद वो खुद को उपक्षेति महसूस कर रहे थे। मौर्य की सबसे बड़ी शिकायत है कि योगी उनसे ठीक से बात तक नहीं करते थे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी जो बीएसपी से कांग्रेस में आए थे, वे भी सपा में आ सकते हैं। नसीमुद्दीन को अब कांग्रेस में अपना भविष्य नहीं दिख रहा है। पार्टी ने खुद को चुनावी रेस से धीरे-धीरे बाहर निकालना शुरू कर दिया है। इसलिए पार्टी के तमाम नेता दूसरे दलों का मुंह देख रहे हैं। बहरहाल यह घटना भाजपा को नुकसान आगामी चुनाव में पहुंचा सकती है। 


Most Popular News of this Week