Breaking News

PUBG खेलते हुए दूसरी मंजिल से गिरा युवक

PUBG खेलते हुए दूसरी मंजिल से गिरा युवक

मुंबई : देश में पब्जी गेम को लेकर कई खतरनाक किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। जिसमें यह पता चलता है कि इस कातिल गेम की वजह से कई बच्चे और युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही ठाणे से  एक ऐसी ही घटना सामने आई थी।PUBG के आक्रोश में तीन लोगो ने मिलकर एक की जान ली थी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पब्जी से संबंधित यह मामला सामने आया है। यह घटना पालघर के शिरगांव की है। जानकारी के अनुसार एक 16 साल का युवक पब्जी गेम खेलते हुए इमारत के दूसरे फ्लोर से नीचे गिर गया। दरअसल घायल युवक एक काम चल रहे इमारत के दूसरे फ्लोर पर पब्जी खेल रहा था। इसी दौरान वह नीचे गिर गया।इमारत से नीचे गिरने की वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज शुरू है।देश भर में पब्जी गेम खेलने वालों की संख्या काफी तादात में है।बीते दो सालों में कई युवकों को पब्जी गेम खेलने की बुरी लत लगी है। भारत और चीन में तनाव बढ़ने के बाद पब्जी समेत 118 ऐप पर पाबंदी लगाई गई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद यह खबर सामने आई थी कि पब्जी गेम भारत में वापस शुरू होगा। गेम खेलने के चक्कर में युवक इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें किसी बात का होश ही नहीं रहता है। ऐसे में यह खतरनाक गेम अभिभावकों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है।


Most Popular News of this Week