
अपराधियों के लिए मुसीबत बना पालघर पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट
अपराधियों के लिए मुसीबत बना पालघर पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट
पालघर जिले में कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ऑलआउट चलाया। इस तरह के अभियान चलाए जाने से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। उन पर ऑपरेशन ऑलआउट भारी पड़ रहा है। पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर के मुताबिक, पुलिस ने इस अभियान के तहत कई अपराधियो को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लिया। नवाड़कर ने कहा कि इस दौरान होटलों, लॉजों और रेस्टोरेंट्स के अलावा लोगों के ठहरने वाली जगहों की तलाशी ली है। ऑपरेशन ऑलआउट में अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में 6 पुलिस उपाधीक्षक, 9 पुलिस निरीक्षक,13 सहायक पुलिस,15 पुलिस उपनिरीक्षक और 261 अन्य पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले नही जायेगे बक्शे,होगा ऐक्शन
ऑपरेशन ऑलआउट को पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ के अगुवाई में चलाया गया। पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने कहा है, कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराधियो को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसीलिए, सावधानी से कानून व्यवस्था एवं लॉकडाउन नियमों का पालन करें।