वसई-विरार में होगा वायु प्रदूषण पर वार

वसई-विरार में होगा वायु प्रदूषण पर वार

पालघर.वसई-विरार शहर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मनपा ने इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत मनपा ने तीन इलेक्ट्रिक बसों और १५ सीएनजी बसों की खरीद के सड़कों पर जल्द लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इससे ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।

ज्ञात हो कि वसई-विरार में सड़कों पर वाहनों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि हुई है। मनपा ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत मनपा सीमा के भीतर बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों को लागू करने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। प्रस्ताव के अनुरूप, केंद्र सरकार ने राज्य में केवल छह महानगर पालिकाओं को वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों के लिए धनराशि स्वीकृत की थी।

शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं से होता है। इसके दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें लिए मनपा ने प्रायोगिक आधार पर तीन इलेक्ट्रिक बसें और १५ सीएनजी बसें लेने का फैसला किया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन बसों की कीमत १० करोड ८५ लाख है। सीएनजी बसों में ईंधन भरने के लिए तीन जगहों पर सीएनजी पंप लगाए जाएंगे। मुंबई और पिंपरी-चिंचवड़ में इलेक्ट्रिक बस प्रयोग सफल रहा है। उसके बाद, वसई-विरार मनपा इलेक्ट्रिक बस रखनेवाली तीसरी मनपा होगी, यह जानकारी परिवहन सभापति प्रीतेश पाटील ने दी। ये इलेक्ट्रिक बसें एसी होंगी। इसमें एक बैटरी है और इसे चार्ज करने के लिए बस डिपो में एक चार्जिग प्वाइंट स्थापित किया जाएगा। पाटील ने कहा कि इन बसो की प्रतिक्रिया के बाद शहर में और बसें लाई जाएंगी। फिलहाल मनपा परिवहन विभाग के बेड़े में ६५ बसे हैं और वे १८ रूटों पर चल रही हैं।


Most Popular News of this Week