बोईसर में शिवसेना व विश्वास फाउंडेशन द्वारा लोगो की सहायता हेतु शुरू किया कोविड चिकित्सा मदद केंद्र
बोईसर में शिवसेना व विश्वास फाउंडेशन द्वारा लोगो की सहायता हेतु शुरू किया कोविड चिकित्सा मदद केंद्र
बोईसर : शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और विधायक शिवसेना पालघर जिला संपर्क प्रमुख रवींद्र फाटक के मार्गदर्शन में शिवसेना पालघर तालुका और विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से डॉ.विश्वास वलवी संस्थापक, अध्यक्ष विश्वास फाउंडेशन ने पालघर तालुका के नागरिकों के लिए कोविड चिकित्सा मदद केंद्र की स्थापना की है। इसका उद्घाटन विधायक रविन्द्र फाटक द्वारा किया गया.इस मौके पर पालघर शिवसेना जिला प्रमुख वसंत चव्हाण, जिला परिषद अध्यक्ष भारती कामडी, शिवसेना पालघर क्षेत्र प्रमुख वैभव संखे,शिवसेना बोईसर विधानसभा संघटक नीलम संखे, विभाग प्रमुख कल्पेश पिंपले, पालघर जिला महिला संघटक ज्योति मेहर ,मनोज सांखला, डाॅ. अनिरुद्ध मकेचा, डाॅ. सूरज ठाकुर ,पप्पू मिस्त्री, जाकिर जुमानी आदि उपस्थित थे।
इस कोविड मदद केंद्र में कोरोना रोगियों को मार्गदर्शन, नि: शुल्क जांच और मुफ्त दवाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड उपलब्ध कराने के लिए कोविड हेल्प डेस्क भी उपलब्ध रहेंगा । इस प्राथमिक उपचार से तालुका में कोविड की मृत्यु दर को रोकने में मदद मिलेगी. जिन्हें भी कोविड के लक्षण हैं, उन्हें कोविड चिकित्सा सहायता कक्ष से मदद ले सकते है । लोगो की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है +918446603400 जरूरतमंद व्यक्ति इस नंबर पर सम्पर्क कर सकता है. चिकित्सा जांच का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व चिकित्सा सहायता कक्ष का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा । यह केंद्र गाला नंबर 12, विनय रेजीडेंसी, यशवंत सृष्टि, बोईसर में खोला गया है ।