चौरसिया समाज के लोगों से भोलानाथ ने किया आह्वान
मुंबई। परिवार, समाज, संगठन, चाहे जो भी हो, उसके प्रति कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण और त्याग आदि की भावना का समावेश होना नितांत आवश्यक होता है। चौरसिया बरई समाज के कुछ गणमान्यों को संबोधित करते हुए इसी तरह के वक्तव्यों के माध्यम से पिछले दिनों विक्रोली स्टेशन पूर्व, टैगोर नगर एक के दुर्गा माता मंदिर के पास औपचारिक वार्ता के दौरान भोलानाथ पुत्र कामता प्रसाद चौरसिया ने कहा कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लख्खूलाल चौरसिया अपनी सूझ-बूझ और समाज के प्रति पूरी तरह निष्ठा की बदौलत दिनोंदिन समाज के लोगों की समस्याओं का निपटारा बड़ी तेजी से करते जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि यही नहीं अध्यक्ष पूरे देश के बरई समाज के प्रबुद्ध लोगों को संस्था द्वारा बड़ी तेजी से जोड़ने का भी प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। इसकी सराहना पूरे समाज में चहुंओर अध्यक्ष की की जा रही है। एक बात बताते चलें कि यह मौका कोई चौरसिया बरई समाज के किसी कार्यक्रम से संबंधित नहीं था, बल्कि बरई समाज के कुछ वरिष्ठजन इस मौके पर एकत्रित थे। भोलानाथ चौरसिया ने इस मौके पर अपने सगे भाई शंभुनाथ के अलावा कुनबे के अन्य सदस्यों को पिता कामता प्रसाद चौरसिया के द्वारा मिले सुंदर संस्कारों की उन्होंने दिल से सराहना की। उल्लेखनीय है कि यूपी के कौशांबी जिले के ग्राम कोतारी पश्चिम, पोस्ट ओसा (मंझनपुर) मूल निवासी भोलानाथ चौरसिया ने समाज के लोगों से इस मौके पर आह्वान किया कि अध्यक्ष द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करने में ही चौरसिया बरई समाज की भलाई है। हमसे जो हो सकेगा, वह हम तो समाज की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। आप सब गणमान्यों को भी चाहिए कि अध्यक्ष रमेश द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन हम सब एकजुट होकर करते रहें।