Breaking News

कोरोना को लेकर यूपी में नई गाइडलाइन की गई जारी

कोरोना को लेकर यूपी में नई गाइडलाइन की गई जारी

लखनऊ। देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी बना हुआ है। इन सबके बीच राज्य सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लगा दी हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ९ जनवरी को लखनऊ में कोविड-१९ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें कई नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

यूपी में जारी की गई ये नई कोविड गाइडलाइंस

उत्तर प्रदेश सरकार ने रात १० बजे से सुबह ६ बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में फिजिकल मोड में कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने और वायरस को कम करने के लिए आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

१५ से १८ वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों को १५ जनवरी तक कोविड-१९ का टीका लगवाना अनिवार्य है।

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल (आईसीसीसी) को पूरी क्षमता से चलाने का भी आदेश दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारियों को महामारी की स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है।



Most Popular News of this Week