Breaking News

लखीमपुर हिंसा मामले की ११ जनवरी को अगली सुनवाई

लखीमपुर हिंसा मामले की ११ जनवरी को अगली सुनवाई

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत मामले में आदेश सुरक्षित रखा है। आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई अब ११ जनवरी को होगी। बता दें कि मामले की सुनवाई जस्टिस राजीव सिंह ने की। सुनवाई के दौरान आशीष मिश्रा के वकील ने सरकार के काउंटर एफिडेविट का जवाब दाखिल करने का समय मांगा है, दूसरी तरफ सरकार की तरफ से विनोद शाही ने पक्ष रखा।
गौरतलब हो कि इससे पहले एसआईटी ने ३ जनवरी को सीजेएम कोर्ट में ५००० पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को मुख्य आरोपी बताया गया है। चार्जशीट में एक नाम बढ़ा है। मंत्री टेनी के रिश्तेदार और पलिया ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला का नाम भी चार्जशीट में है।



Most Popular News of this Week