Breaking News

गंगा एक्सप्रेस वे प्रगति के नए द्वार खोलेगाः पीएम मोदी

गंगा एक्सप्रेस वे प्रगति के नए द्वार खोलेगाः पीएम मोदी

शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ५९४ किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार यह राज्य के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों से होकर गुजरेगी। काम पूरा होने पर यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। इस दौरान पीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रगति के नए द्वार खोलेगा। यूपी में आज जो एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान एक साथ लेकर आ रहे हैं। पहला वरदान समय की बचत, दूसरा- सहूलियत और सुविधा में बढ़ोतरी, तीसरा- संसाधनों का सही प्रयोग, चौथा- सामथ्र्य में वृद्धि और पांचवा चौतरफा शांति। अब आपको एक जगह से दूसरे जगह जाने में ट्रैफिक जाम नहीं मिलेगा।



Most Popular News of this Week