जहरीली शराब से 39 मौतों पर विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर सीएम नीतीश का पलटवार
जहरीली शराब से 39 मौतों पर विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर सीएम नीतीश का पलटवार
"जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही" : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 तक पहुंच गया है। मृतको के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई। हालांकि, इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. बताया जा रहा है कि अभी कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं। विपक्ष बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घरने की कोशिश कर रही है। इसी बीच नीतीश कुमार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही", लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा. नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं, कुछ लोग गलती करते ही हैं। जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही।
नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मरते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। इसलिए नागरिकों को सचेत रहना चाहिए। बता दें कि बिहार में शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, इसे पीकर लोगों की मौत हो गई. नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है. इसे नहीं पीना चाहिए और साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें, शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। नीतीश ने अपील की है कि कोई भी शराब से जुड़ा व्यवसाय न करे, और कोई बिजनेस करें।