2 खुराकों मे 16 हफ्तों का होगा अंतर
दिल्ली = केंद्र सरकार द्वारा कोविशिल्ड वैक्सिन मे दो खुराकों का अंतर 16 हफ्तों करने का फैसला लिया गया है यह फैसला सरकारी समूह एनटीएजीआई की सिफारिश को ध्यान मे रखते हुये लिया गया है। देश मे 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था तब दो खुराकों के बीच 4 से 6 हफ्ते थे मार्च मे इसको बढ़ाकर 4 से 8 हफ्ते कर दिया गया था । हमारे देश मे कोविशील्ड और कोवैक्सिन की मदद से टीकाकरण किया जा रहा है। सरकार ने हालही मे रूसी वैक्सिन स्पूतनिक को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है की रूस की वैक्सिन अगले हफ्ते से भारतीय बाजार मे मिलने लगेगी जिसकी वजह से टीकाकरण मे और तेजी आ जायेगी।