Breaking News

सीरम ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

सीरम ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

देश की जनता देख रही वैक्सीन की राह

दिल्ली = हमारा देश कोरोना वायरस की दुसरी लहर से झुंझ रहा है। हमारे देश ने इस बिमारी के लिये वैक्सीन भी बनायी है परन्तु हमारे देश की जनता वैक्सीन के लिये राह देख रही है। हमारे देश मे वैक्सीन की कमी के कारण कई बार वैक्सीनेशन बंद करनी पड रही है। इसी बीच पुणे बेस्ड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश जाघव ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन स्टॉक के बारे मे जाने बगैर और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन्स पर विचार किए बिना ही कई आयु वगो के लिये टीकाकरण की इजाजत दे दी। इस कारण अब वैक्सीन की किल्लत हो रही है। परन्तु सीरम इंस्टीटृयूट आँफ इंडिया ने इस बयान को सुरेश जाघव का निजी बयान बता कर पल्ला झाड़ लिया और कहा की यह कंपनी का बयान नही है। कंपनी इस लड़ाई मे सरकार के साथ खड़ी है और वैक्सीन की ज्यादा से ज्यादा उत्पादन बढ़ाने के लिये कृतसंकल्प है। वही शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस काँन्फ्रेस करके बताया की केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन नही मिलने के कारण रविवार से 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन नही हो पायेगा। उन्होने कहा की केंद्र से वैक्सीन मागी गई है जैसे ही वैक्सीन मिलेगी दोबारा सेंटर खोलेगे। उन्होने बताया की दिल्ली को ढाई  करोड वैक्सीन की जरूरत है हमे जून मे 8 लाख वैक्सीन मिलेगी ऐसा केंद्र से बताया गया है अगर इसी गति से वैक्सीन मिली तो वैक्सीन लगाने मे 30 महीने लग जाएंगे। हमारे देश मे इस बिमारी की रोकथाम के लिये वैक्सीन काफी फायदेमंद रही है परन्तु वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण के लिये लोगो को इंन्तजार करना पड रहा है। वही कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दि जा रही है।


Most Popular News of this Week