Breaking News

18 + को अब रजिस्टेशन की जरुरत नहीं

18 + को अब रजिस्टेशन की जरुरत नहीं

दिल्ली = अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन ले सकेगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह फैसला लिया गया है। ऐसे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।  यह सुविघा फिलहाल सरकारी सेंटर पर ही उपलब्घ होगी । सरकार ने 1 मई से 18 से 44 साल के लोगो के लिए वैक्सीन लगाने का एलान किया था। सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटरो पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया था , लेकिन इसमे काफी परेशानी आ रही थी। गांव के कई लोगो के पास स्मार्टफोन नही थे उन्हें स्लॉट बुक करने में दिक्कतें आ रही थी। इसके अलावा लोग स्लॉट बुक कराने के बाद भी वैक्सीनेशन सेंटरो पर नही पहुंच रहे थे। हालाकी यह सुविघा प्राइवेट अस्पतालों मे लागु नही होगी वहा पर अब भी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन के लिए  स्लॉट बुक करना होगा।


Most Popular News of this Week