परिवहन विभाग में शामिल होंगी 45 इलेक्ट्रिक बसें

परिवहन विभाग में शामिल होंगी 45 इलेक्ट्रिक बसें

इलेक्ट्रिक बस का आयुक्त ने लिया डेमो



 मीरा भायंदर : पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित के तहत पुरे देश में कई योजना के जरिए पर्यावरण को शुद्ध करने का प्रयास जारी हैं इसी बीच मुंबई से सटे मीरा भायंदर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले द्वारा शहर मे परिवहन व्यवस्था को शुद्ध  बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहा है। इसके लिए मीरा भायंदर महानगर पालिका परिवहन सेवा के बेड़े में कुल 45 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर जारी किया गया है। ताकि शहर में आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बसें चलाई जा सकें। 19 अक्टूबर 2022 को मीरा भायंदर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक श्री. दिलीप दोले ने इलेक्ट्रिक बस में सफर कर डेमो लिया। इस अवसर पर परिवहन प्रबंधक अनिकेत मनोरकर, उप परिवहन प्रबंधक स्वप्निल सावंत, प्रभारी प्रशामनिक अधिकारी दिनेश कांगुडे, आयुक्त के निजी सहायक महेश भोसले , बस निर्माता और शहर के पत्रकार मौजूद थे।मीरा भायंदर परिवहन सेवा के माध्यम से प्रतिदिन 74 बसों में से 70 बसे नागरिको की सेवा में प्रतिदिन उपलब्ध हैं। शहर में और पर्यावरण की दृष्टि से दैनिक लाभ लेने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए 45 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसमें 9 मीटर लंबाई की कुल 20 बसें और 12 मीटर लंबाई की कुल 25 बसें अगले कुछ दिनों में परिवहन विभाग से जुड़ने वाली हैं। 12  मीटर लंबाई की 25 बसों में से कुल 10 बसें  ए/सी होंगी जबकि 15 बसे नॉन-ए/सी होंगी। साथ ही मनपा ने तय किया है कि 9 मीटर लंबी सभी बसें नॉन-ए/सी होंगी। मीरा भायंदर महानगर पालिका के माध्यम से 45 इलेक्ट्रिक बसों के लिए बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद, ये आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल 45 इलेक्ट्रिक बसें लगभग 6 से 7 महीने में मीरा भायंदर महानगर पालिका की परिवहन सेवा में प्रवेश करेंगी। इस आशय के लिए मनपा आयुक्त ने सभी वार्ड अधिकारियों को  निर्देश दिया गया है कि वे अपने वार्ड और पूरे शहर में हर  समय ठीक से योजना बनाकर साफ-सफाई का ध्यान रखें। साथ ही दीपावली पर्व के अवसर पर परिवहन सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।


Most Popular News of this Week