Breaking News

डॉ विनय सहस्रबुद्धे के हाथो पुलिस बहुउद्देशीय इमारत और जॉगिंग ट्रैक का हुआ शिलान्यास

डॉ विनय सहस्रबुद्धे के हाथो पुलिस बहुउद्देशीय इमारत और जॉगिंग ट्रैक का हुआ शिलान्यास

मीरा भायंदर। पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने जब से मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय का कार्यभार संभाला है तभी से पुलिस के लिए कई योजनाओं को लागू किया है। उसी के एक भाग के रूप में, मीरा भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के बेवर्ली पार्क सर्वे क्रमांक 122 में पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन और जॉगिंग ट्रैक का पूर्व सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धे के हाथो भूमिपूजन किया गया। इन प्रकल्पों का कार्य विनय सहस्रबुद्धे के खासदार निधि से किया जा रहा है। इस निधि का उपयोग जॉगिंग ट्रैक, कबड्डी मैदान, ओपन जीम, आदि के लिये किया जायेगा। पुलिस आयुक्तालय की जगह पर  MMRDA द्वारा 4500 स्क्वायर फुट की जगह पर पुलिस कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी l इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉ, विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सहूलियत और सुविधा के लिए यह कार्य किया गया है और उन्होंने कहा जैसे मानवअधिकारों की रक्षा होनी चाहिए वैसे ही पुलिस विभाग के कर्मचारियों की खुशी की भी चिंता होनी चाहिए और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यहां ग्रंथालय भी बनाया जाए और शुरूआती दौर में जो 1000 किताबे लगेंगी हम वह उपलब्ध करा देंगे। इस मौके पर पुलिस आयुक्त सदानंद दाते की तारीफ करते हुए कहा कि इस कार्य का श्रेय पुलिस आयुक्त सदानंद दाते को जाता है जिन्होंने इस कार्य के लिए अहम भूमिका निभाई है,वही हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनका सहयोग करे l इस मौके पर विधायक गीता जैन ने डॉ, विनय सहस्रबुद्धे का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस अच्छे कार्य के लिए मैं शहर की जनता और पुलिस विभाग की ओर से आपका तह दिल से धन्यवाद करती हूँ l वही मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने खुशी जताते हुए कहा कि आज जिस जगह का भूमिपूजन हुआ है वहां आने वाले वक़्त मे 550 पुलिस कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था होगी और एमएमआरडीए हमे यह इमारत बना कर देने वाली है। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद विनय सहस्रबुद्धे,विधायक गीता जैन,विधायक प्रताप सरनाईक,मनपा आयुक्त आयुक्त दिलीप ढोले,पुलिस आयुक्त सदानंद दाते सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 


Most Popular News of this Week