प्रधानमंत्री के हाथों कर्तव्य पथ का उद्घाटन,477 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है 'कर्तव्य पथ !
प्रधानमंत्री के हाथों कर्तव्य पथ का उद्घाटन,477 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है 'कर्तव्य पथ !
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम नव-नामांकित कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार- "सत्ता के प्रतीक तत्कालीन राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करना जन प्रभुत्व और सशक्तिकरण का एक उदाहरण है।"‘कर्तव्य पथ' राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग है. इस सड़क के दोनों तरफ लॉन और हरियाली के साथ ही पैदल चलने वालों के लिये लाल ग्रेनाइट पत्थरों से बना पैदल पथ इसकी भव्यता को और बढ़ा देता है। पुलिसकर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों की बड़ी तादाद में तैनाती की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस मार्ग पर दी गयी सुविधाओं को कोई नुकसान न पहुंचाया जाए और कोई चोरी न हो. करीब 80 सुरक्षाकर्मी इस मार्ग पर तैनात रहेंगे।
नई दिल्ली नगर परिषद ने राजपथ साइनेज को 'कर्तव्य पथ' के नए साइनबोर्ड के साथ रिप्लेस कर दिया है। बुधवार को एनडीएमसी ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को अपनी अंतिम मंजूरी दी थी। शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी लिमिटेड ने विजय चौक से इंडिया गेट तक का पुनर्विकास किया है। शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी लिमिटेड कम्पनी को इस कार्य के लिए 477 करोड़ रुपये का टेंडर निर्धारित हुआ था। इसका पुनर्निमाण मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार वर्षों से, राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के क्षेत्रों में दर्शकों का ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए इसके बुनियादी ढांचे पर जोर दिया गया है।