110 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की रेड जारी
देश में इन दिनों इनकम टैक्स विभाग की टीम धड़ाधड़ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में आयकर विभाग ने बुधवार को पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों (आरयूपीपी) और उनके कथित संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार करीब 110 लोकेशन पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। दिल्ली-एनसीआर में करीब 10 लोकेशन पर ये छापेमारी हुई है, जिसमें कुछ एडवोकेट, सीए भी शामिल हैं। यह लोग राजनैतिक पार्टियों के चंदे को ब्लैक से व्हाइट करते थे। इसके अलावा राजस्थान में 50 जगहों पर रेड हुई है। यह रेड मिड डे मील मामले से जुड़ी हुई है। वहीं बंगलूरू में 20 लोकेशनों पर छापेमारी हुई है। यह रेड अलग मामले में है और कारोबारी मनिपाल ग्रुप के अस्पतालों पर हुई है। इसके अलावा यूपी में करीब 10 लोकेशनों पर, छत्तीसगढ़ में करीब 7 ठिकानों पर, मध्य प्रदेश में 12 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर की रेड चल रही है। 300 से अधिक पुलिसकर्मी इनकम टैक्स की रेड में शामिल हैं और यहां CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया गया है।