Breaking News

विधान सभा के बाहर भिड़े एकनाथ शिंदे और उद्धव गुट

विधान सभा के बाहर भिड़े एकनाथ शिंदे और उद्धव गुट

महाराष्ट्र । महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है, तब से ही एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के विधायक विधानभवन के बाहर सीढ़ियों पर हाथों में बैनर लेकर सीएम एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ ‘ 50 खोखे एकदम ओके' के नारे लगा रहे हैं। महाराष्ट्र में नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर भाजपा व महाविकास अघाड़ी के बीच तकरार जारी है। बुधवार को राज्य विधानसभा के बाहर भी दोनों के विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के हाथ से सत्ता जाने के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री तो बन गए. लेकिन शिवसेना (उद्धव गुट) और सरकार में शामिल विधायकों के बीच रस्साकशी अब भी जारी है। कई दिनों से विपक्षी सदस्यों के नारे थे 'पचास खोके,एकदम ओके। यह सुन रही  शिंदे गुट ने विधान सभा के बाहर पहली बार उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर हमला  बोला। विपक्षी के नारे के जवाब में उन्होंने 'बीएमसी के खोके,मातोश्री ओके',परब के खोक,मातोश्री ओके जैसे नारे लगाए। यह पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार ही नहीं,बल्कि शिवसेना-एनसीपी और उद्धव ठाकरे और पवार पर भी सीधा हमला था। दोनों ही तरफ से एक ही समय में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन की वजह से हालात बेकाबू हो गए और नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और  समझा-बुझाकर वापस सदन में ले जाया गया। 



Most Popular News of this Week