कोरोना से हर घंटे १२ लोगो की मौत, अस्पतालों में बेड बेचने वाले जायेगे जेल
कोरोना से हर घंटे १२ लोगो की मौत, अस्पतालों में बेड बेचने वाले जायेगे जेल
मुंबई = राज्य मे कोरोना की दुसरी लहर मे रोजाना हर घंटे 12 लोगो की मौत हो रही है । हांलाकी राज्य मे कोरोना के केस भी अब कम हो रहे है परन्तु मौतो के आंकड़े से स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य मे कोरोना की दुसरी लहर मे अब तक 26 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है । मुंबई शहर मे अभी भी 2700 मरीज आईसीयू मे है। वही पिछले 48 घंटे मे कोरोना के चलते दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। डाँक्टरो का कहना है की जब तक राज्य मे कोरोना के केस कम नही होगे तब तक मौतो के आंकड़ो मे भी कमी नही आयेगी।
वही इस आपदा के समय कुछ लोग बेड बेचने का काम कर रहे थे ऐसे लोगो को अब जेल जाना पड़ेगा। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने ऐसे लोगो पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कमिश्नर ने सभी चिकित्सा अघीक्षक, डीन और वरिष्ठ अधिकारियों को बेड वितरण नियमो का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। कमिश्नर ने बताया की बीएमसी क्षेत्र के सभी अस्पतालो मे प्रयाप्त मात्रा मे बेड उपलब्ध है। जिसकी जानकारी कंप्यूटरीकृत प्रणाली के डैशबोर्ड पर उपलब्ध है जो रोज अपडेट की जाती है।