Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी 27 और 28 अगस्त को करेंगे गुजरात का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी 27 और 28 अगस्त को करेंगे गुजरात का दौरा

गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन अभी से चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में PM मोदी इसी महीने की 27 और 28 तारीख को गुजरात का दौरा कर रहे हैं। 

यह है कार्यक्रम : सुबह दस बजे भुज में स्मृति वन मेमोरियल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. दोपहर बारह बजे केएसकेवी विश्वविद्यालय भुज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे और नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह गांधीनगर जाएंगे. शाम 5 बजे महात्मा मंदिर गांधीनगर में जापानी कंपनी सुज़ुकी के भारत में 40 वर्ष होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. पीएम मोदी हर महीने कम से कम दो बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं गौरतलब है कि चुनावी साल के दौरान पीएम मोदी पिछले चार महीने से लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। हालांकि, उनकी इस यात्रा का सीधा फोकस कच्छ और उसके आसपास के इलाकों पर है। उधर, प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार गुजरात दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।


Most Popular News of this Week