Breaking News

सूचना प्रसारण मंत्री ने 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट किए बैन

सूचना प्रसारण मंत्री ने 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट किए बैन

दिल्ली सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 में देश हित के खिलाफ 94 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल को भी प्रतिबंधित किया है। उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा फैलाकर देश की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी फर्जी खबरों को रोकने के लिए 31 मार्च 2020 में प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाई गई थी। इस यूनिट ने कुल 34,125 सवालों पर कार्रवाई की थी जिसमें कोविड -19 से से संबंधित जानकारी का उल्लेख कर सकते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीआईबी ने फर्जी खबरों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 875 पोस्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।  


Most Popular News of this Week