कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रेलवे अस्पताल प्रशासन ने कसी कमर

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रेलवे अस्पताल प्रशासन ने कसी कमर


धनबाद। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी विभागों की तरह रेलवे अस्पताल ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। ऑक्सीजन की पहले हुई कमी को चेतते हुए मंडल रेल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। साथ ही डॉक्टरों की कमी को भी पूरा करने की कवायद जारी है। अब यहां भर्ती मरीजों के बेड तक आसानी से ऑक्सीजन पहुंचाया जा सकेगा। रेलवे ने यहां ५०० लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला प्लांट लगाया है। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने सतर्कता के तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी स्टाक के लिए रखा है। अस्पताल के सीएमएस के अनुसार कोविड को देखते हुए अस्पताल में पुख्ता तैयारी की गई है।


गौरतलब हो कि रेलवे में काम करने वाले तीन डॉक्टरों को भी सेवा विस्तार दिया गया है। इन डॉक्टरों को फिलहाल कोरोना मरीजों के उपचार में लगाया गया है। सीएमएस ने बताया कि फिलहाल चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है। मरीजों की स्थिति दूसरी लहर जैसी नहीं है, संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत नहीं हो रही है। अस्पताल में २४ घंटे सेवा के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों के अलग-अलग रोस्टर तैयार किए गए हैं। मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंप्रेसर मशीन भी लगाए गए। साथ ही रेल प्रबंधन की ओर से वार्ड में मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंप्रेसर मशीन भी लगाए गए हैं। रेलवे अस्पताल में पहली बार मरीजों को तीन स्तर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।


Most Popular News of this Week