माँ चण्डिका धाम में जनकल्याणार्थ नवचण्डी यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन

माँ चण्डिका धाम में जनकल्याणार्थ नवचण्डी यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन


प्रतापगढ़।
 मां चण्डिका की असीम कृपा से माँ चण्डिका के पादपद्मो में जनकल्याणार्थ लगातार चतुर्थ वर्ष नवचण्डी यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन निम्न कार्यक्रमानुसार होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी तन, मन, धन से सहयोग करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कथा व्यास एवं संयोजक आचार्य करुणेश महराज ने आह्वान किया है। उन्होंने  भारी संख्या में लोगों से उपस्थिति रहने की प्रार्थना की है। कार्यस्थल माँ चण्डिका धाम, सण्डवा चण्डिका, प्रतापगढ़, उप्र में कार्यक्रम बेदी पूजन एवं कथा शुभारम्भ २८ दिसम्बर २०२१ दिन मंगलवार पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारा ५ जनवरी २०२२ दिन बुधवार कथा समय अपराह्न १२ बजे से ५ बजे तक यज्ञ भण्डारे में यजमान बनने एवं सहयोग के लिये आप सब सादर आमन्त्रित हैं। ऐसी जानकारी तुलापुर निवासी बड़े मुंसी सार्इं ने देते हुए बताया कि कथा व्यास एवं संयोजक आचार्य करुणेश महराज,यज्ञाचार्य आचार्य गिरीश मिश्र,कोषाध्यक्ष एवं संचालक आचार्य धर्मेन्द्र पाण्डेय का तथा अन्य भक्तगण एवं क्षेत्रवासियों का योगदान विशेष तौर पर रहेगा। 


Most Popular News of this Week