रणबीर का 39 वा जन्मदिन का जश्न जोधपुर में

रणबीर का 39 वा जन्मदिन का जश्न जोधपुर में

मुंबई। रणबीर अपने ३९वें बर्थडे का जश्न मनाने जोधपुर में थे। उनकी तस्वीरें वायरल होने पर लोग कयास लगा रहे थे कि वे अपना वेडिंग वेन्यू देखने गए हैं। २८ सितंबर को रणबीर का बर्थडे था। इस मौके पर दोनों ने साथ में कुछ सुकून के पल बिताए। इस बार आलिया ने रणबीर के बर्थडे पर उनकी तस्वीर शेयर करके पहली बार खुलकर फीलिंग्स का इजहार किया। आलिया ने फोटो के साथ लिखा, हैपी बर्थडे मेरी जिंदगी। इस फोटो में दोनों किसी झील के पास सनसेट निहारते नजर आ रहे हैं। आलिया की लोकेशन सुजान जवाई कैंप दिखाई दे रही है। यह लग्जरी सफारी कैंप है।


Most Popular News of this Week