सगरा के लाल ने टॉलीवुड में जमाया रंग
मुंबई। कॉलेज टाइम से ही स्टेज प्रोग्राम करने वाले यूपी के प्रतापगढ़ सगरा बाजार मूल निवासी हरिश्चंद्र आर.यादव उर्फ हराया आज रघुना गीता क्रिएशंस चैनल के माध्यम से कुल चार फिल्में लीड रोल में अभिनेता का कार्य कर रहे हैं। हराया ने सबसे पहले अपना जलवा वैâप्टन किशोरी लाल सीरियल भोजपुरिया मैजिक चैनल के माध्यम से दिखा चुके हैं। अब मौके पर इनके पास मुर्दा बड़ा मस्त है, इनोसेंट लव, माटी प्रीति जगावे ला, एंड्राइड जंक्शन आदि फिल्मों में हराया लीड रोल कर रहे हैं। पूरे गिरधर सहाय, सगरा से एक किलोमीटर दूर बाबूगंज के रास्ते पर स्थित हराया का मूल मकान है। हराया ने बताया कि इनोसेंट लव में रेखा सिंह एक मुस्लिम लड़की और हराया हिंदू राजपूत लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इनके साथ पायल, सुमन आदि हिरोइनें अन्य फिल्मों में कार्य कर रही हैं। इस मुकाम तक पहुंचने में आलोक राय, विरेंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, जे.के.आजमी, मधुर यादव आदि गणमान्यों का विशेष सहयोग रहा।