मौत के मुंह से वापसी देख कर हैरान जनता

मौत के मुंह से वापसी देख कर हैरान जनता वसई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी ने बचाई यात्री की जान चलती ट्रेन पकड़ते समय यात्री लटक गया था दरवाजे और प्लेटफॉर्म के बीच यात्री के गिरते ही सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को खींच कर सकुशल बाहर निकाला ट्रेन से गिरने वाला यात्री विरार का रहने वाला वसई से दिवा जाने के लिए 25 अगस्त को पकड़ रहा था ट्रेन


Most Popular News of this Week