Breaking News

हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा ने जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ( ट्रेनिंग कमांड) एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। बुधवार को ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। इस हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत १३ लोगों की मौत हो गई थी।
 उन्होंने बताया कि सीडीएस के साथ की अन्य सभी जवानों का अंतिम संस्कार भी सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार १४ में से १३ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण की बचे हैं, जो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू दल ने १३ लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की। घायलों को वेलिंगटन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, फ़िलहाल ग्रुप कैप्टन वरुण बचे, जिन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। रक्षा मंत्री ने बताया कि इस हादसे की जांच एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अगुवाई में की जाएगी। हादसे के बाद ट्राई सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।


Most Popular News of this Week