मनपा आयुक्त द्वारा सार्वजनिक शौचालयों का लाइव निरीक्षण

मनपा आयुक्त द्वारा सार्वजनिक शौचालयों का लाइव निरीक्षण

झोपड़पटी में बने शौचालयों की साफ़ सफाई का मनपा आयुक्त ने किया निरिक्षण
मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने अचानक प्रभाग 2 और प्रभाग क्रमांक 3 शौचालयों का निरीक्षक किया और साथ ही साथ अपने मातहत आनेवाले अधिकारियो और कर्मचारियों के कामो के बारे में पास में रहनेवाली जनता से भी पूछा की आपके यहाँ शौचालयों की साफ सफाई निरंतर होती हैं जिस पर प्रभाग क्रमांक 2 की जनता ने कहा की यहा निरंतर ऐसे ही साफ सफाई रहती हैं परन्तु प्रभाग क्रमांक 3 इंद्रा नगर के रहवासियों ने  बताया की शौचालयों की साफ सफाई निरंतर नहीं होती हैं। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ सफाई को अधिक महत्व देने के निर्देश दिए। एफ सार्वजनिक शौचालय। कमिश्नर ने शौचालय के दरवाजों की मरम्मत, गमलों की मरम्मत, शौचालय भवन की रंगाई-पुताई के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। इसी प्रकार कमिश्नर ने स्वच्छता अधीक्षक राजकुमार कांबले को निर्देश दिए कि पानी का सही उपयोग कर शौचालय क्षेत्र की साफ-सफाई, सफाई नियमित रूप से करते रहें। इसी प्रकार कमिश्नर दिलीप ढोले ने शौचालय के लिए आने वाले नागरिकों को पानी की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मीरा भायंदर के इतिहास में पहली बार जनता को देखने मिल रहा हैं आयुक्त अपनी कुर्सी छोड़कर जनता के लिए बनाए शौचालयों का निरिक्षण करने आए हैं वैसे भी मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने मार्च 2021 को मनपा आयुक्त का पद भार संभाला था और उस वक्त शहर में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर थी लेकिन अपनी सूझबूझ और काबिलियत का परिचय देते हुए मीरा भायंदर की जनता को करोना काल के मुँह से निकालकर निजात दिलाई आज परिणाम यह हैं की मीरा भायंदर में करोना के मरीज ना के बरोबर हैं इसका सारा का सारा श्रेय मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को जाता हैं हाल ही में मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय को दी गई फोर व्हीलर और ट्व व्हीलर का लोकार्पण करने आये ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी पत्रकारों के सामने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के कामो की प्रशंसा करते हुए इन्हे कार्यकुशल आयुक्त बताया। जिस तरह से  मनपा आयुक्त जनता के बिच जाकर मनपा अधिकारियो और जनता की बिच की दूरियों को कम कर रहे हैं तो कही न कहि काफी काबिले तारीफ हैं।


Most Popular News of this Week