
महाराष्ट्र
दिवाली से पहले बाज़ार में लौटी रौनक
दिवाली से पहले बाज़ार में लौटी रौनक
व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल
वसई। इस समय वसई तालुक़ा में दीपावली को लेकर बाजार खचाखच भरे हैं। दीपावली से महज दो दिन पहले, बाजार में कई तरह के आइटम लॉन्च किए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं की भीड़ उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है। खरीदारी का आखिरी रविवार होने के कारण वसई के बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। खरीदारी को लेकर सोमवार को भी उपभोक्ताओं की ओर से ऐसा ही रिस्पॉन्स मिला। खरीद को लेकर उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया से पिछले कई महीनों से कोरोना के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला है।
दीपावली का त्योहार बस दो दिन दूर है और इस मौके पर वसई बाजार में तरह-तरह के सामान पेश किए गए हैं। कपड़ों का बाजार भी मिट्टी के बरतन, पेंट, रंगोली, आकाश लालटेन, सजावटी सामान, तोरणों के साथ फलफूल रहा है। इन सामानों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दिवाली का आखिरी वीकेंड नजदीक आने के साथ ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऑफ़िस कर्मचारियों को देर से बोनस मिलने के कारण मार्केट में ज़्यादा भीड़ उमड़ी है. साथ ही कपड़ा बाजार में भी तेजी देखी गई है। इसके चलते पिछले कुछ महीनों से बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। इससे व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है। वसई के एक व्यापारी किशोर जैन ने विश्वास जताया कि महीनों से कारोबार धीमा हो रहा था अब कुछ हद तक जाकर दीपावली त्योहार के कारण गति पकड़ लिया है। वहीं सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि ग्राहकों ने दिवाली से पहले ही सोना बुक कर लिया है। सर्राफा कारोबारियों के दिवाली में दशहरे पर सोने की खरीदारी का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।
इस बीच, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस दिवाली की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमर कस रही है। पिछले कुछ दिनों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक पुलिस को भी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात किया गया है। समय पर जाम पर काबू पाने से वाहन चालकों को भी राहत मिली है।