
इंटरव्यू के आधार पर लाखों रुपये की सैलरी वाली निकली जगह
इंटरव्यू के आधार पर लाखों रुपये की सैलरी वाली निकली जगह
नई दिल्ली। नौकरी की चाहत व जरूरत सबके अंदर रहती है। बात जब की जाए अच्छे तनख्वाह की, तब तो एक सीट के लिए हजारो से ज्यादा लोग अपनी किस्मत आजमाने को निकल पड़ते हैं। इसी तरह की लाखों रुपये की सैलरी की चाहत अगर रखते हो आप उत्तर रेलवे के हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी का शानदार इस दौरान मौका है। यह नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी है। सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसकी बजाए सिर्फ वॉक-इन इंटरव्यू देकर सरकारी नौकरी मिलेगी। उत्तर रेलवे के हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती होने के बाद प्रति माह दो लाख रुपये से अधिक सैलरी मिलेगी। वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन दिल्ली में ११ और १२ नवंबर को होगा।
गौरतलब हो कि वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन नई दिल्ली स्थित नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल के एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम में होगा। यह फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है। वॉक-इन इंटरव्यू सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होता है। बताया गया है कि उम्मीदवारों को अपने साथ मूल दस्तावेज और उसकी फोटो कॉपी साथ लेकर आनी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट पद पर भर्ती होने के बाद पे-स्केल मैट्रिक्स लेवल-११, ६७७००-२०८७०० रुपये की सैलरी मिलेगी। सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलने के साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे। नोटिस में कहा गया है कि योग्य अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिर्फ उन अभ्यथिNयों का होगा, जो इंटरव्यू में पास होंगे। सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नियुक्ति एक साल के लिए होगी। उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर इसे कुल तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।