Breaking News

१५ अक्टूबर तक टीका न लगवाने वाले रेलकर्मियों को कार्यालय में घुसने से मनाही

१५ अक्टूबर तक टीका न लगवाने वाले रेलकर्मियों को कार्यालय में घुसने से मनाही

अंबाला। केंद्र सरकार की तरफ से सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करना चाह रही है। इसीलिए पिछले दिनों उत्तर रेलवे बड़ोदा हाउस की तरफ से सभी रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह १८ अक्तूबर तक ऐसे कर्मचारियों की सूची भेजें, जिन्होंने कोविड टीके की पहली डोज भी नहीं लगवाई है। इसी के साथ अपील की गई है कि इन्हें टीका लगवाने को भी कहें, ताकि १०० प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक एसपी शर्मा द्वारा दिल्ली सरकार के आदेशों का हवाला दिया गया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वह १ से १५ अक्तूबर के बीच कोविड टीका लगवा लें, अन्यथा उनका कार्यालय में आना बंद किया जाए। इन्हीं आदेशों का हवाला देते हुए उप महाप्रबंधक ने बताया कि उत्तर रेलवे में अभी तक सिर्फ ८८ प्रतिशत कर्मचारियों ने ही कोविड टीका लगवाया है। इसलिए जो कर्मचारी रह गए हैं, वो १८ अक्तूबर तक कोविड टीके की पहली डोज अवश्य लें, क्योंकि कोविड टीका न लगवाने वाले कर्मचारियों का रोजाना डाटा तैयार किया जा रहा है। सीधे नहीं तो टेढे ही रूप में सरकारी इन मुलाजिमों को यह आदेश मानना ही पड़ेगा।


Most Popular News of this Week