
इयर फोन लगा कर गेम खेलना युवक की मौत का बना कारण
प्रतापगढ़। ज्यादातर लोगों को कान में इयर फोन लगाते देखा जा सकता है। वह अपनी मस्ती में मस्त रहते हैं। आगे भले देख रहे हों, लेकिन पीछे आहट पाने में पूरी तरह लापरवाह हो जाते हैं, जो कभी न कभी किसी अनहोनी घटना घटने की खबर आए दिन सुनने या पढ़ने को मिल ही जाती है। इसी तरह की पिछले दिनों यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक के साथ घटी, जिससे पूरा गांव दुख के सागर में डूब गया है।
गौरतलब हो कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी संविदा लाइनमैन हरकेश गौतम का बेटा संदीप (१७) कक्षा १० का छात्र था। सोमवार सुबह अपने साथी राकेश के साथ शौच को निकला था। इसके बाद वह कान में इयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गेम खेल रहा था, जबकि उसका साथी राकेश रेलवे ट्रैक से कुछ दूर पर शौच के लिए बैठा था। इसी बीच प्रयागराज से लखनऊ जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन आती देख साथी ने उसे भागने के लिए आवाज दी, लेकिन कान में लीड लगे होने के कारण वह सुन नहीं सका। ट्रेन एकदम नजदीक आने पर उसकी नजर पड़ी तो वह भागा, लेकिन चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।