Breaking News

परिवहन प्रबंधक एचएस बाजवा ने निरीक्षण के दौरान की समन्वय बैठक

परिवहन प्रबंधक एचएस बाजवा ने निरीक्षण के दौरान की समन्वय बैठक

प्रयागराज। रेलवे को आर्थिक लाभ देने के लक्ष्य से आए दिन कोई न कोई तब्दीली की ही जा रही है। इसी कड़ी में पिछले दिनों सेंट्रल स्टेशन पहुंचे मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक एचएस बाजवा ने प्रयागराज और लखनऊ मंडल के बीच चलने वाली मालगाड़ियों के विलंबन को खत्म करने की बात पिछले दिनों कही। बोले, मालगाड़ी समय से चलेगी तो मालभाड़ा बढ़ेगा और यही हमारा लक्ष्य है। इसके साथ ही मालगाड़ियों को तीव्र गति से चलाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब हो कि सेंट्रल स्टेशन का पिछले दिनों निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की, जिसमें रेलवे के फ्रेट ट्रैफिक में हो रही वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की। मालगाड़ियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस बात पर भी सहमति बनी कि बढ़ी हुई लोडिग और माल यातायात को बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल तथा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के बीच मालगाड़ियों का संचालन समयबद्ध हो। मालगाड़ियों को तीव्र गति से चलाने के निर्देश भी उन्होंने दिए, साथ ही परिचालनात्मक सुधार पर भी बल देने की बात कही। उन्होंने दोनों मंडलों की तरफ से हो रहे मालगाड़ियों के डिटेंशन को कम से कम करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपमुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय, जीएमसी के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एसके गौतम तथा लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कृष्णकांत उपस्थित रहे।


Most Popular News of this Week