Breaking News

अवैध खान-पान की दुकानों को रेलवे ने भेजा नोटिस

अवैध खान-पान की दुकानों को रेलवे ने भेजा नोटिस

शाहजहांपुर। रेलवे ट्रैक के किनारे चार महीने के बाद गुजरे तो अमूमन दस किलोमीटर के अंतराल पर दर्जनों भर नयी अस्थायी दुकानें या मकान तंबो डाले मिल ही जाएंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब ऐसे लोग इस कार्य के लिए पहल करते हैं तो क्या स्थानीय संबंधित विभाग निंद्रा में रहता है, जो बाद में इनको हटाने के लिए हद से ज्यादा रेलवे को मशक्कत करनी पड़ती है। इसी तरह का उदाहरण पिछले दिनों रोजा की रेलवे कॉलोनी में देखने को मिला। दरअसल यहां पर अवैध रूप से चाय-पान आदि के खोखे और दुकानें रखी हुई हैं। संचालकों को रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की ओर से नोटिस जारी कर सात दिन का समय दिया है। इस समयावधि में खोखे व दुकान नहीं हटाई जाती हैं तो रेलवे की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस मिलने के बाद से परेशान दुकानदारों का कहना है कि पहले अन्य स्थानों पर रेलवे की जमीन को खाली करवाया जाए। कई जगह लोगों ने पक्के निर्माण कर रखे हैं, उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। उसके बाद ही वे लोग जमीन को खाली करेंगे। इस बाबत सहायक मंडल अभियंता के अनुसार रेलवे की जमीन पर खोखा रखे जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर संबंधित को नोटिस जारी करने करने के निर्देश दिए गए थे। १५ लोगों को नोटिस जारी कर सात दिन का समय दिया गया है। इसके बाद रेलवे की ओर से जेसीबी चलाकर जमीन को खाली कराया जाएगा तथा संबंधित पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। बहरहाल नोटिस मिलने के बाद स्थानीय इन दुकान संचालकों में हड़वंâप मचा हुआ है।


Most Popular News of this Week