शहीद मेजर राणे स्मारक के साथ NDA प्रशिक्षण संस्थान का भी होगा निर्माण : सरनाईक

सरनाईक के प्रयत्नों से गार्डन में बनेगा दिव्य ज्योति वाला भव्य स्मारक शहीद कौस्तुभ राणे के जन्मदिन 27 फरवरी 2022 को होगा स्मारक का लोकार्पण करोडो की लागत से बन रहा हैं दीप प्रज्वलित वाला स्मारक 24 घंटे दीप प्रज्वलित देगा सभी शहीदों को श्रद्धांजलि और नवयुवको को प्रेरणा स्मारक की रख रखाव में मनपा के अलावा शहर वासियो को भी देना होगा अपना योगदान


Most Popular News of this Week