मौत के मुँह में पड़ा बुजुर्ग लगा दौड़ने
मौत भी हारी इंसानियत के आगे
मदन सिंह, अविनाश, रुपेश पाटील और उनकी टीम ने मौत के मुँह से खींचा बुजुर्ग को
बुजुर्ग के चेहरे पर मनपा और एनजीओ ने लाए हसी खुसी के पल
बेघर रात्र निवारा केंद्र बन रहा हैं बेघर लावारिस बुजुर्गो की जान बचाने का केंद्र
बेघर रात्र निवारा केंद्र के एनजीओ की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं तथा रहवासी आए आगे